यूपी पुलिस ने 'रामवीर' की जगह 'राजवीर' को भेजा था जेल, बेगुनाह साबित होने में लग गए 17 साल
मैनपुरी (यूपी) पुलिस ने राजवीर नामक निर्दोष शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिसके बाद खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उसे 17-वर्षों तक अदालत के चक्कर लगाने पड़े। आखिरकार कोर्ट ने उसे 24 जुलाई को आरोपमुक्त कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, असली आरोपी राजवीर का भाई रामवीर था लेकिन पुलिस ने राजवीर का नाम दर्ज किया था।