यूपी में ₹1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, रेप-डकैती समेत दर्ज थे 75+ गंभीर मामले

यूपी एसटीएफ ने बाराबंकी में बुधवार शाम एनकाउंटर में ₹1 लाख के इनामी बदमाश ज्ञान चंद पासी को मार गिराया। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, पासी पर हत्या, रेप, डकैती, लूट आदि के 75+ गंभीर मामले दर्ज थे। बकौल रिपोर्ट्स, यह बदमाश पासी गैंग का सरगना था व गोंडा में एनकाउंटर में मारा गया बदमाश सोनू इसी का साथी था।

Load More