यूपी में 'बड़े अफसर' के बेटे ने चौकी के अंदर घुसकर सिपाही को पीटा, कहा 'कुत्ता' व फाड़ी वर्दी
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में 4 युवकों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर एक सिपाही को बुरी तरह से पीटा और उसकी वर्दी फाड़ी। युवकों ने सिपाही को कथित तौर पर कुत्ता कहा। दावा है कि आरोपियों में एक बड़े अफसर का बेटा शामिल है। बकौल रिपोर्ट्स, सिपाही ने आपस में लड़ रहे आरोपियों को रोका था जिसपर वे भड़क गए।