यूपी में 4 ज़िलों के बदले डीएम, 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला
यूपी सरकार ने मंगलवार देर रात 14 आईएएस व 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज के ज़िलाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद अब बलिया के डीएम, अनुनय झा अब हरदोई के डीएम, संतोष कुमार अब महाराजगंज के डीएम और ज्ञानेंद्र सिंह अब पीलीभीत के नए डीएम होंगे।