यूपी में अभ्यास के दौरान लापता हुआ सेना का ड्रोन, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार शाम सैन्य अभ्यास के दौरान उड़ाया गया एक ड्रोन अचानक लापता हो गया जिसकी तलाश जारी है। 622 ईमई बटालियन के हवलदार तकनीशियन दीपक रॉय ने बताया कि ड्रोन का नियंत्रण मॉनिटर से संपर्क टूट गया था। बकौल हवलदार, ड्रोन में न तो कैमरा था और न ही कोई जीपीएस सिस्टम था।

Load More