यूपी में इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना, मकान में लगभग 'घुसा' दिया पुल

यूपी के लखनऊ में एक ऐसा पुल बनाया गया है जो लगभग इमारत में घुस गया है। एक स्थानीय शख्स ने बताया, "इस मकान का निर्माण पहले ही हो गया था, उसके बाद पुल की शुरुआत हुई थी।" अखिलेश यादव ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा, "शुक्र तो यह मनाइए कि बिल्डिंग को चीरते हुए पुल नहीं बना।"

Load More