यूपी में एनकाउंटर में अपराधी हुआ ढेर, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची SHO व दारोगा की जान

कौशांबी (यूपी) में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ₹4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले अपराधी संतोष को पुलिस ने शनिवार देर रात एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश संतोष ने एसएचओ व दारोगा पर गोलियां चलाईं लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण दोनों बाल-बाल बच गए। संतोष के 4 साथी गिरफ्तार हुए हैं।

Load More