यूपी में कांवड़ पर थूककर भागा युवक, कांवड़ियों ने किया हंगामा
मुज़फ्फरनगर (यूपी) में एक युवक ने सोमवार को कथित तौर पर एक कांवड़ पर थूक फेंक दिया जिसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा किया। थूक फेंकने और कांवड़ खंडित होने पर कांवड़िया अंशुल ने पुलिस से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। बकौल रिपोर्ट, जांच में पता चला कि आरोपी गूंगा और मानसिक रूप से बीमार है।