यूपी में क्रूड ऑयल का विशाल भंडार मिलने पर ज़मीन मालिक ने दी प्रतिक्रिया
बलिया (यूपी) में जिन ज़मीनों के नीचे क्रूड ऑयल का विशाल भंडार मिला है उनमें से एक के मालिक ने कहा है, "ओएनजीसी इंजीनियर यहां चेकिंग कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "जहां उन्हें लगा कि ज़्यादा प्रतिशत में तेल है वहां उन्होंने ज़मीन का अधिग्रहण किया।" 'आप ही की ज़मीन में ज़्यादा तेल मिला?' सवाल पर उन्होंने 'जी' जवाब दिया।