यूपी में क्लास में शिक्षिका ने फोन में बजाए गाने व सिर में की तेल मालिश, हुई सस्पेंड

बुलंदशहर (यूपी) के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदीय स्कूल में एक शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कक्षा में बच्चों के सामने फोन में गाने बजाकर सिर में तेल लगाकर मालिश कर रही है। वहीं, इसकी शिकायत करने पर शिक्षिका ने अभिभावकों को छड़ी से पीटा और उन्हें गालियां दीं। बीएसए ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है।

Load More