यूपी में खाना बनाते समय रोटी पर थूकते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, हुआ अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के मेरठ में खाना बनाते समय रोटी पर थूकते एक शख्स का वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ ज़िला पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, जानी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।