यूपी में खड़े कंटेनर में घुसी पुलिस की वैन, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी व 1 मुल्ज़िम की हुई मौत
अलीगढ़ (यूपी) में गुरुवार सुबह एक पुलिस वैन हाईवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई जिससे दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों और 1 मुल्ज़िम की मौत हो गई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिसकर्मी मुल्ज़िम गैंगस्टर गुलशनवर को पेशी के लिए मुज़फ्फरनगर ले जा रहे थे। बकौल रिपोर्ट्स, चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ।