यूपी में चंबल नदी में भेड़-बकरियों को पानी पिलाने गए पशुपालक को मगरमच्छ ने जिंदा निगला
इटावा (यूपी) में हरपुरा गांव के पास चंबल नदी में बकरियों को पानी पिला रहे एक किसान रामवीर सिंह निषाद (48) को मगरमच्छ ने जिंदा निगल लिया है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, रामवीर भेड़ों को नहला रहे थे। इसी दौरान मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया। रामवीर मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन मगरमच्छ उन्हें नदी में खींच ले गया।