यूपी में चौराहों पर लगाई जाएंगी मिलावटखोरों व नकली दवा कारोबारियों की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के कारोबार को 'सामाजिक अपराध' करार दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे करने वालों को चिह्नित किया जाए व उनकी तस्वीरें प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएं ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके।