यूपी में जानलेवा हमले के चश्मदीद गवाह का अपहरण करने के बाद हथौड़ा मारकर की गई हत्या
कानपुर (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले के चश्मदीद गवाह का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी गई जिसका शव नहर में मिला है। मृतक की शिनाख्त ट्रैक्टर चालक विमल गौतम के रूप में हुई है। बकौल पुलिस, मृतक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं।