यूपी में टॉयलेट सीट में विस्फोट से झुलसे लड़के के परिवार व अधिकारियों ने बताई हादसे की वजह

ग्रेटर नोएडा (यूपी) के एक घर में फ्लश दबाते ही वेस्टर्न टॉयलेट सीट में विस्फोट होने से एक लड़के के बुरी तरह झुलसने के मामले में परिवार ने बताया है कि विस्फोट सीवर लाइन में मीथेन गैस जमा होने से हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इलाके का सीवर सिस्टम ठीक है व हादसा घर के अंदर आंतरिक समस्या के चलते हुआ।

Load More