यूपी में ट्रेन के इंजन पर कूदा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ज़िंदा जला
झांसी (यूपी) के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने टीनशेड से ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी और ओवरहेड हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी ज़िंदा जलकर मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें उसका जलता हुआ शव दिख रहा है। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 45 मिनट बाद रवाना हुई।