यूपी में दादी का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा युवक
मिर्ज़ापुर (यूपी) में मंगलवार की सुबह एक युवक शादी के बाद हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा। युवक ने बताया कि उसकी दादी का यह सपना था कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से उतरे। दुल्हन प्रिया ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि वह हेलिकॉप्टर से ससुराल आएगी।