यूपी में दारोगा ने कार से महिला को मारी टक्कर, नशे मेें मुस्कुराता रहा और कहा- कोई बात नहीं
कानपुर (उत्तर प्रदेश) में नशे में धुत एक दारोगा ने एक महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी जिससे महिला का पैर टूट गया है। वहीं, जब लोगों ने दारोगा को घेरा तो वह नशे में मुस्कुराता रहा और कहा, "कोई बात नहीं।" महिला के पति का आरोप है कि दारोगा होने के कारण पुलिस उसे बचा रही है।