यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, घर में लेटे 7 दिन के नवजात का आधा सिर खा गया कुत्ता
प्रतापगढ़ (यूपी) में एक 7 दिन के नवजात बच्चे का आधा सिर घर में घुसे कुत्ते ने खा लिया है। बच्चे की मां ने बताया कि वह कपड़े धो रही थी और बच्चा चारपाई पर सो रहा था। जब तक मां ने कुत्ते को देखा तब तक वह बच्चे का आधा सिर खा चुका था। बच्चा अस्पताल में भर्ती है।