यूपी में दलित युवक का आरोप- पुजारी ने मंदिर में पूजा करने से रोका, गाली-गलौज कर पीटा
बाराबंकी (यूपी) में दलित युवक ने पुजारी पर उसे मंदिर में पूजा करने से रोकने और जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुजारी का आरोप है कि उसका बेटा व बहू पूजा कर रहे थे और युवक ने बहू से छेड़छाड़ कर बेटे से मारपीट की। बकौल पुलिस, मंदिर में लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं।