यूपी में टीचर ने कक्षा-1 की छात्रा को गलती से 100 में दिए 234 नंबर, प्रिंसिपल ने बताई वजह
सहारनपुर (यूपी) में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने कक्षा-1 की छात्रा को 100 में से 234 नंबर दिए हैं। बच्ची की बहन जो कक्षा-4 में पढ़ती थी, उसके परीक्षा परिणाम में भी खामियां पाई गई हैं। मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि जल्दबाज़ी के चलते गलती हुई है जिसे सुधारा जाएगा।