यूपी में टीचर ने कक्षा-1 की छात्रा को गलती से 100 में दिए 234 नंबर, प्रिंसिपल ने बताई वजह

सहारनपुर (यूपी) में एक प्राइमरी स्कूल की टीचर ने कक्षा-1 की छात्रा को 100 में से 234 नंबर दिए हैं। बच्ची की बहन जो कक्षा-4 में पढ़ती थी, उसके परीक्षा परिणाम में भी खामियां पाई गई हैं। मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि जल्दबाज़ी के चलते गलती हुई है जिसे सुधारा जाएगा।

Load More