यूपी में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक, फर्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर ले रहा था सरकारी योजनाओं का लाभ
कुशीनगर (यूपी) पुलिस ने सेराजुल हक नामक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, एलटीवी वीज़ा पर भारत आए सेराजुल ने 10 साल पहले फर्ज़ी तरीके से आधार कार्ड, वोटर आई-कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पैन कार्ड बनवाए और वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा था। पुलिस ने मामले में संलिप्त 2 अन्य लोगों को भी पकड़ा है।