यूपी में पटरी पर मोटा तना रखकर ट्रेन पलटाने की साज़िश, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
लखनऊ (यूपी) में रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात अराजक तत्वों ने लकड़ी का करीब 2.5-फीट लंबा और 6-इंच मोटा तना पटरी पर रख दिया। सामने आए वीडियो में पटरी पर हरी डालियां और भगवा कपड़ा भी नज़र आया। पटरी से गुज़र रही सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर समय रहते हादसा टाल दिया।