यूपी में फिर बड़ा फेरबदल, 8 ADM समेत 18 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 8 एडीएम, 3 अपर नगर आयुक्त, 4 एसडीएम, 1 नगर मजिस्ट्रेट और 2 विकास प्राधिकरण में सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गाज़ियाबाद में एडीएम (नगर) रहे गंभीर सिंह को आज़मगढ़ एडीएम और लखनऊ एडीएम (न्यायिक) रहे हनुमान प्रसाद को रामपुर एडीएम बनाया गया।