UP पुलिस ने एनकाउंटर में ₹1 लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, बाल-बाल बचे SHO
गोंडा (यूपी) पुलिस ने सोमवार रात एनकाउंटर में ₹1 लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को ढेर कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, खुद को पुलिस से घिरता देख सोनू पासी ने एसएचओ नरेंद्र राय पर फायरिंग की लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। सोनू के खिलाफ हत्या, लूट व डकैती जैसे 48 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं।