यूपी में फर्ज़ी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन के खिलाफ जारी हुआ ब्लू कॉर्नर नोटिस

गाज़ियाबाद (यूपी) में फर्ज़ी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन जैन के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया है। इससे आरोपी हर्षवर्धन जैन के दूसरे देशों में किए गए अपराधों का रिकॉर्ड खंगाला जा सकेगा और विदेश में चल रही जांचों के बारे में भी पता चलेगा। बकौल रिपोर्ट्स, एसटीएफ उसके परिवार से भी पूछताछ करेगी।

Load More