यूपी में बैंक में गिरवी रखा सोना एक साल में 22 से ज़ीरो कैरेट का हुआ, कोर्ट पहुंचा मामला
जौनपुर (यूपी) में ₹17 लाख के बदले बैंक में गिरवी रखे गए '22 कैरेट' के सोने को बैंक द्वारा सालभर बाद 'ज़ीरो कैरेट' घोषित किए जाने पर कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले को 'आश्चर्यजनक' बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि बैंककर्मियों की नीयत उसके ₹25 लाख के सोने को हड़पने की थी।