यूपी में बारातियों से भरी तेज़ रफ्तार बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हे समेत 8 की मौत
संभल (यूपी) में शुक्रवार शाम बारातियों से भरी तेज़ रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटते हुए जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में 20 वर्षीय दूल्हा समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार को काटकर जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।