यूपी में ब्लिंकिट के 150 कर्मचारी हड़ताल पर गए, कंपनी ने की उनकी आईडी ब्लॉक: रिपोर्ट
वाराणसी (यूपी) में ब्लिंकिट के 150 कर्मचारी उचित वेतन, दोपहर 12-4 बजे के बीच अनिवार्य काम के घंटे को खत्म करने और गर्मियों में सूती वर्दी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। बकौल कर्मचारी, हड़ताल के कारण ब्लिंकिट ने उनकी आईडी ब्लॉक की। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, ब्लिंकिट ने आईडी अनब्लॉक करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करवाए।