यूपी में मां से मिलने पहुंचीं राजा भैया की पत्नी को घर में नहीं मिली एंट्री, हुआ हंगामा
विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की पत्नी भानवी सिंह लखनऊ (यूपी) में अपनी मां से मिलने के लिए हज़रतगंज स्थित अपार्टमेंट पहुंचीं लेकिन उन्हें घर में एंट्री नहीं मिली। काफी देर तक घंटी बजाने के बाद भानवी की उनकी छोटी बहन से तकरार हो गई और जमकर हंगामा हुआ। विवाद के बाद पुलिस ने भानवी को समझा-बुझाकर वापस भेजा।