यूपी में मंदिर में अर्धनग्न होकर पहुंचे युवक का उत्पात, त्रिशूल लेकर भक्तों को दौड़ाया

इटावा (यूपी) में मंदिर में अर्धनग्न होकर पहुंचे एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और हाथ में त्रिशूल लेकर भक्तों को दौड़ाने लगा। बकौल रिपोर्ट्स, युवक ने ग्रिल में सिर मारकर खुद को घायल कर लिया और पुलिस को देखकर कुर्सी व स्टूल उठाकर फेंके। बकौल पुलिस, युवक मानसिक रूप से बीमार है जिसे काबू में कर लिया गया है।

Load More