यूपी में मामूली विवाद में बेटे के साथ हुई मारपीट के बाद सदमे में महिला ने तोड़ा दम
कैराना (उत्तर प्रदेश) में एक महिला ने बेटे संग हुई मारपीट के बाद सदमे में आकर दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के बेटे ने बाइक सवार को स्टंटबाज़ी करने से मना किया था जिसके बाद उसने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।