यूपी में युवक ने ऑनलाइन डाली खुदकुशी की पोस्ट, मेटा अलर्ट की मदद से पुलिस ने बचाई जान
यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने को लेकर एक स्टोरी पोस्ट की। मेटा ने इसे संदिग्ध गतिविधि मानकर यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा और पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवक का पता लगाकर उसे रोक लिया। पुलिस ने युवक को समझाया है और परिवार को सतर्क रहने की सलाह दी है।