यूपी में रात में सोने की तैयारी कर रहे थे घरवाले, एक सांप को मारते ही निकले 50 से अधिक सांप

मेरठ (यूपी) के एक गांव में रविवार को एक घर से लगभग 52 सांप निकले और इसे देखकर घरवाले भी दहशत में आ गए। घर के एक सदस्य ने बताया कि रात में घरवाले सोने की तैयारी कर रहे थे और आंगन में एक सांप दिखा जिसे उसने मार दिया। इसके बाद घर में सांप निकलने का सिलसिला जारी रहा।

Load More