यूपी में वॉट्सऐप स्टेटस पर 'सॉरी मां, इस जन्म में तेरा हो न पाया' लिखकर लड़के ने की खुदकुशी
गाज़ियाबाद (यूपी) में आकाश नामक 18-वर्षीय लड़के ने रविवार को कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 'दैनिक भास्कर' के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले उसने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा, "सॉरी मां, इस जन्म में तेरा हो न पाया।" मृतक के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि आकाश का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था।