यूपी में शराब के नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने खुद को लगाई आग, गंभीर रूप से झुलसा
गौतमबुद्ध नगर (यूपी) के सेक्टर-12 में सोमवार को शराब के नशे में धुत एक ई-रिक्शा चालक ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि चालक अपने भांजे के साथ शराब पी रहा था और कहासुनी के बाद उसने आग लगा ली। बकौल पुलिस, चालक 40% झुलस गया है।