यूपी में हमलावर तेंदुए से भिड़ गया 'बहादुर' मज़दूर, ज़मीन पर पटका; जान बचाकर भागा तेंदुआ
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में ईंट-भट्टे पर काम करने वाले एक मज़दूर पर एक तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद मज़दूर भी उससे भिड़ गया और उसे ज़मीन पर पटकर काफी देर तक उसका मुंह-हाथ दबाए रखा। मज़दूर के संघर्ष और अन्य लोगों द्वारा ईंट मारे जाने के कारण तेंदुआ भाग गया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है।