यूपीएससी टॉपर शक्ति ने बताया, किन कमियों की वजह से छात्र UPSC की तैयारी में चूक जाते हैं
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 की टॉपर शक्ति दुबे ने बताया है, "हर बच्चा तैयारी करता है लेकिन थोड़ी सी कमियां हैं जिसके कारण वे किसी अटेम्प्ट में चूक जाते हैं।" उन्होंने बताया, "एक बात हमेशा दिमाग में रखनी है कि यूपीएससी सिर्फ एक परीक्षा है, ज़िंदगी नहीं...यूपीएससी के पैटर्न व सिलेबस को समझने की बहुत ज़रूरत होती है।"