येस बैंक ने नए CEO की तलाश की शुरू, रिक्रूटमेंट फर्म को किया हायर
'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, येस बैंक ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है और इसके लिए ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। वहीं, अगर नई खोज सफल नहीं हुई तो मौजूदा सीईओ प्रशांत कुमार को एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। कुमार का तीन साल का कार्यकाल अक्टूबर 2025 में खत्म होगा।