येस बैंक ने सैलरी और मर्चेंट अकाउंट में किए बड़े बदलाव, इस दिन से लागू होंगे नए नियम
येस बैंक ने सैलरी और मर्चेंट से जुड़े खाताधारकों के लिए फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है जो 1 अक्टूबर से लागू होगा। बैंक के स्मार्ट सैलरी अडवांटेज अकाउंट होल्डर्स को अब RuPay डेबिट कार्ड मिलेगा जिसकी जॉइनिंग फीस ₹199 होगी। वहीं, एक्सक्लूज़िव और उससे ऊपर वाले वेरिएंट्स को विशेष डेबिट कार्ड मिलेंगे जिनकी फीस कुछ शर्तों पर माफ होगी।