यशस्वी के शतक की बदौलत आरआर ने दर्ज की आईपीएल 2024 में 7वीं जीत, एमआई की 5वीं हार

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 9 विकेट से हरा दिया और आईपीएल 2024 में अपनी 7वीं जीत दर्ज की। एमआई ने 179/9 का स्कोर बनाया था और आरआर ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के 104*(60) रनों की बदौलत 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीज़न में एमआई की यह 5वीं हार है।

Load More