यह ट्रैवल स्कैम आपको पहुंचा सकता है जेल; जानिए पूरी बात

पत्रकार राजीव मखनी ने एक ट्रैवल स्कैम को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि इसमें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर यात्रियों को अजनबी लोग बहाने से बोतल/स्नैक बॉक्स पकड़ा देते हैं जिनके हिडन कंपार्टमेंट में ड्रग्स जैसी अवैध चीज़ें छिपी होती हैं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों की पकड़ में आने पर यात्रियों को जेल जाना पड़ता है।

Load More