यह स्मॉल बैंक बेचेगा ₹735 करोड़ का बैड लोन, शेयर में आई 11% की उछाल

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में आज 11% की तेज़ी देखी गई और यह ₹34 के स्तर पर पहुंच गया। यह तेज़ी बैंक के बोर्ड द्वारा ₹735.18 करोड़ के बैड लोन और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को बेचने की मंज़ूरी दिए जाने के बाद आई है।

Load More