यात्री ने फ्लाइट में कॉकरोच चलने का वीडियो किया शेयर; कहा- इंडिगो को बस पैसा कमाना है

इंडिगो की मुंबई-भुवनेश्वर फ्लाइट के एक यात्री ने ट्रे टेबल पर कॉकरोच के चलने का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ यात्री ने लिखा, "भारत की सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली विमानन कंपनी ने मुझे खाना परोसा जिसके तुरंत बाद वहां कॉकरोच दिख गया…उसे (इंडिगो) बस पैसा कमाना है...चाहे वो यात्रियों के स्वास्थ्य की कीमत पर ही क्यों ना हो!"

Load More