युवराज खेलते समय उल्टी कर देते थे, उनके कैंसर का पता न होने पर हम मज़ाक उड़ाते थे: हरभजन

हरभजन सिंह ने 2011 विश्व कप को लेकर खुलासा किया कि युवराज सिंह को मैच से पहले घबराहट होती थी। हरभजन ने कहा, "युवराज बल्लेबाज़ी के दौरान खांसी करते व कभी-कभी उल्टी कर देते थे और हम उनका मज़ाक उड़ाते। बाद में पता चला कि ये कैंसर के लक्षण हैं। हम उनका मज़ाक उड़ाते थे क्योंकि हमें जानकारी नहीं थी।"

Load More