युवराज खेलते समय उल्टी कर देते थे, उनके कैंसर का पता न होने पर हम मज़ाक उड़ाते थे: हरभजन
हरभजन सिंह ने 2011 विश्व कप को लेकर खुलासा किया कि युवराज सिंह को मैच से पहले घबराहट होती थी। हरभजन ने कहा, "युवराज बल्लेबाज़ी के दौरान खांसी करते व कभी-कभी उल्टी कर देते थे और हम उनका मज़ाक उड़ाते। बाद में पता चला कि ये कैंसर के लक्षण हैं। हम उनका मज़ाक उड़ाते थे क्योंकि हमें जानकारी नहीं थी।"