युवा मालिकों का स्वागत है: नीलामी में आर्यन, सुहाना व जाह्नवी की फोटो शेयर कर जूही चावला
केकेआर की सह-मालिक जूही चावला ने केकेआर के खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस और नीतीश राणा का स्वागत करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बेटी जाह्नवी और शाहरुख खान के बच्चों आर्यन व सुहाना का स्वागत किया। जूही ने उन्हें 'युवा मालिकों का समूह' बताया।