यूएस में 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह में प्रस्तुति देंगी भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर
ब्रिटिश-भारतीय संगीतकार व सितारवादक अनुष्का शंकर 5 फरवरी को अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में होने वाले 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देंगी। अनुष्का की एल्बम 'वल्चर प्रिंस' के 'उधेरो ना' गाने को इस साल के ग्रैमी में 'बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेंस' कैटेगरी और उनकी एल्बम 'बिट्वीन अस' को 'बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम' के लिए नॉमिनेट किया गया है।