यूएस में कैब बुक करते वक्त सुनीता विलियम्स से मिले महिंद्रा व मुकेश अंबानी, वायरल हुई सेल्फी
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अमेरिका में उद्योगपति मुकेश अंबानी, एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उद्यमी वृंदा कपूर के साथ सेल्फी ट्विटर पर शेयर की है। महिंद्रा ने लिखा, "मेरे खयाल से यह 'वॉशिंगटन मोमेंट' है। इंडिया-यूएस हाई-टेक हैंडशेक इवेंट के बाद हम उबर कैब बुक करने की कोशिश कर रहे थे तभी हमारी मुलाकात सुनीता विलियम्स से हो गई।"