यूएस सेना ने झील के ऊपर उड़ रही 'अष्ट भुजाकार' वस्तु को मार गिराया, 9 दिनों में चौथी घटना

अमेरिकी सेना ने रविवार को उड़ने वाली एक और वस्तु को मार गिराया जो 9 दिनों में ऐसी चौथी घटना है। यह 'अष्ट भुजाकार' वस्तु अमेरिका-कनाडा सीमा पर मौजूद हूरोन झील के ऊपर उड़ रही थी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि वस्तु से सेना को कोई खतरा नहीं लगता लेकिन इससे एयर ट्रैफिक में बाधा आ सकती थी।

Load More